जिले के कई ठीकेदार एवं जनप्रतिनिधि पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस की डायरी में कई ठीकेदारों का नाम दर्ज है जो नक्सलियों को लेवी देते हैं, दैनिक उपयोग की सामान को पहुंचवाते हैं। ऐसे सभी ठीकेदार पुलिस की नजर में हैं। नक्सल इलाके में कार्य कराने वाले ठीकेदारों एवं उनके गतिविधियों पर पुलिस नजर रखे रहती है। पुलिस ऐसे सफेदपोशों पर साक्ष्य के इंतजार में रहती है और साक्ष्य मिलते ही कार्रवाई करती है। पुलिस ने नक्सलियों को लेवी देने जाने के दौरान गिरफ्तार किए गए ठेकेदार मदनपुर के आजन गांव निवासी पप्पू कुमार सिंह एवं उसकी स्कार्पियो चालक शिवकुमार रजक को बुधवार को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने ठेकेदार के पास से 15 लाख रुपये बरामद किया है। इसके पहले भी पुलिस ने नक्सलियों को मदद करने के मामले में ठेकेदार से लेकर जनप्रतिनिधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बताया जाता है कि नक्सली जिन ठीकेदारों अथवा उनके मुंशी से मोबाइल पर बात करते हैं पुलिस मोबाइल पर होने वाली बात को जान जाती है। गिरफ्तार ठेकेदार पप्पू को भी लोकशन के आधार पर पकड़ा गया।एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि नक्सलियों को मदद करने वाले सफेदपोशों पर पुलिस की नजर है। जिले के कई ठीकेदारों एवं जनप्रतिनिधियों का नाम है जो नक्सलियों को लेवी देते हैं, सामान पहुंचवाते हैं, मदद करते हैं। जैसे ही साक्ष्य आएगा गिरफ्तार किए जाएंगे और जेल भेजे जाएंगे।
भूमि विवाद में मारपीट, शिक्षक दंपती घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस