संस, रजौली : थाना क्षेत्र के खिजुआ गांव में भूमि विवाद में एक व्यक्ति को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्वजनों ने उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। घायल खिजुआ निवासी सुरेश यादव ने थाने में लिखित आवेदन देकर गांव के गौरव यादव, अमीरा प्रसाद, जलेशर प्रसाद, कैलाश यादव, प्रभास कुमार, राकेश कुमार, कुमार प्रमोद, अंबिका प्रसाद को आरोपित बनाते हुए कार्रवाई की गुहार थानाध्यक्ष से लगाई है। पीड़ित ने कहा है कि बुधवार को वह अपने बेटे पवन कुमार के साथ गांव के देवी स्थान की ओर जा रहा था, तभी पूर्व से घात लगाएं उक्त लोग मारपीट करने लगा। अपने घर ले जाकर रस्सी से बांध बंधक बना दिया। बेटे की सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने मुक्त कराया। घटना के पीछे भूमि विवाद बताते हुए पीड़ित ने कहा कि आरोपितों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने कहा कि लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नामजद कुमार प्रमोद और अंबिका प्रसाद को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
गौतम बुद्ध क्रिकेट क्लब ने नारदीगंज को हराया यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस