टीचर - बेटा कबूतर पर एक वाक्य बनाओ.
सोनू - शाम को पी हुई दारु,
साली कब उतर जाती है.
पता ही नहीं चलता.
टीचर अभी तक बेहोश है
=================================
स्कूल मे एक दिन टीचर संजू से तुम बड़े होकर क्या बनोगे ?
संजू:- मेम मै बड़ा होकर सी. ए (CA)बनूँगा,
सभी महानगरों मे मेरा बिजनेस चलेगा,
हमेशा हवाई यात्रा करूँगा,
हमेशा 5 स्टार होटल मे ठहरूँगा,
हमेशा 10 नौकर मेरे आसपास रहेंगे,
मेरे पास सबसे महंगी कार होगी,
मेरे पास सबसे महंगे.
टीचर :- बस संजू बस!!
बच्चों आप सब को इतना लम्बा जवाब देने की आवश्यकता नही है,
सिर्फ एक लाइन मे जवाब देना..
अच्छा पिंकी तुम बताओ तुम बड़ी होकर क्या बनोगी ?
पिंकी:- संजू की पत्नी..
=================================
लाजो अपने ससुर से : बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है, आप आते हुए ले आएंगे
संता:- बेटा इलाइची तुम्हारी सास का नाम है
और हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता
लाजो:- जी ठीक है मैं आगे से ध्यान रखूँगी..
अगली बार ...
लाजो:- पिता जी माँ जी खत्म हो गई है ,
बज़ार से लेते आना
=================================
डॉक्टर - आपको क्या बिमारी है ?
राजू - पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं
डॉक्टर - OK.Promise.
राजू ने अपनी टांगे दिखाईं जो गन्ने जितनी पतली थीं..
डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी.
राजू - आपने ना हंसने का वादा किया था
डॉक्टर - अच्छा Sorry.
अब तकलीफ बताओ
राजू - डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है
डॉक्टर - हाहाहाहा. भाग साले.
तू आया ही हंसाने के लिए है.
=================================
बंता:- तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है ?
संता:- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
बंता:- लेकिन इसका आँख सूजने से क्या संबंध है?
संता:- मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन cake वाले
बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया "Happy Birthday समस्या"
=================================
लाजो और काजल आपस में बात कर रही थी
लाजो:- तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई
काजल:- तो फिर तूने क्या किया ?
लाजो:- जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाके
मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ
काजल पड़ोसन ICU में भर्ती है
=================================