जमुई। हार्डकोर नक्सली नेता सिद्धू कोड़ा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अभिरक्षा में मौत के बाद नक्सलियों का एक छोटा दस्ता लगातार बरमोरिया पंचायत के जंगली इलाकों में भ्रमण कर रहा है। मंगलवार की संध्या सात बजे के करीब नक्सली दस्ता मंडवा गांव के समीप पहुंचा और दहशत फैलाने के लिए फायरिग की।
ग्रामीणों ने दबी जुबान बताया कि करीब पांच राउंड फायरिग की गई। घटना जानकारी पुलिस को होने पर छानबीन में जुट गई। बुधवार की सुबह सात बजे के आसपास बघलौतवा के समीप भी कुछ ग्रामीणों ने नक्सली दस्ते को गुजरते देखा। सूत्र बताते हैं कि सिद्धू की मौत के बाद इलाके में अपनी धमक कायम रखने के लिए नक्सली बरमोरिया के इलाके में भ्रमण कर फायरिग कर रहे है। पुलिस और सुरक्षा बल जंगली इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं। फायरिग की बाबत पूछने पर चकाई पुलिस इंस्पेक्टर राजीव तिवारी ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है।
टीईटी शिक्षक संघ ने निकाला कैंडल मार्च यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस