सहरसा। दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति संघ के सदस्यों ने मंगलवार को बैठक कर कोशी दुग्ध समिति सुपौल द्वारा 60 पैसे प्रति लीटर कटौती को वापस लेने तक दूध नहीं देने का फैसला लिया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विनोद यादव ने कहा कि पहले तीन प्रतिशत कटौती की जा रही थी। लेकिन अब 60 पैसे प्रति लीटर कटौती की जा रही है। रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष सह समिति सचिव विकास कुमार ने कहा कि बरियाही के पथ संख्या चार के दुग्ध संघ सदस्यों ने एक मत से कटौती वापस नहीं लेने तक कोशी दुग्ध सुपौल को दूध नहीं देने का फैसला किया है। इस अवसर पर पंकज यादव, दिलीप, राहुल, गोपाल, राजाकांत, नंदन, दुखी, पवन, आशीष कुमार सहित कई किसान उपस्थित थे।
सीएसपी संचालक से 2.22 लाख की छिनतई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस