सीतामढ़ी। नानपुर प्रखंड के बिरार गांव में नवनिर्मित श्रीहनुमानमंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को ले आयोजित नौ दिवसीय श्री सीताराम नाम महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। महायज्ञ के पूर्व 501 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। लोग रास्ते में गाजे-बाजे के साथ जय श्रीराम का नारा लगा रहे थे जिससे पूरा वातावरण श्रीसीताराम मय बना हुआ था। इस गांव में पहली बार महायज्ञ होने के कारण लोगों में काफी श्रद्धा एवं उत्सुकता देखी गई। सभी घरों से वृद्ध, बच्चे और महिलाएं इसमें शामिल थी। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से चलकर ब्रह्मस्थान होते हुए बेला महारानी स्थान पूजन कर बेला गांव होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची। जहां कलश रखा गया। उसके बाद महायज्ञ शुरू हुआ। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी। महायज्ञ में विद्यानंद चौधरी, नीतीश रंजन गणेश झा, मोहन ठाकुर, सुशील ठाकुर, कपिलदेव ठाकुर, अरुण चौधरी, अशोक चौधरी, आनंद कुमार, राकेश झा, मुकेश चौधरी, नीतीश कुमार, प्रभाकर पासवान, पूर्व मुखिया सुरेश ठाकुर, सतीश कुमार, राजेश कुमार,मुरली कुमार, पप्पू कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे। श्री सीताराम नाम नवाह महायज्ञ शुरू
खटारा बसें और बदहाल व्यवस्था देख समझ लीजिए आ गए सरकारी बस स्टैंड यह भी पढ़ें
रुन्नीसैदपुर, संस: प्रखंड के मधौल सानी पंचायत अंतर्गत हरदिया गांव स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में श्री सीताराम नाम नवाह महायज्ञ का शुभारंभ किया गया । इस महायज्ञ का समापन पांच मार्च को होगा । महायज्ञ शुरू होने से पूर्व 51 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई। मौके पर पूजा समिति अध्यक्ष संजीव कुमार के अलावा अर्जुन कुमार, पप्पू कुमार, रामबली सहनी, विनोद कुमार, ज्योति नारायण राय, गणेश कुमार, संतोष कुमार, चुलबुल कुमार, उमेश राय, मनोज कुमार, विनय राय ,उदय सहनी सीताराम सहनी व चंदन कुमार इस महायज्ञ की व्यवस्था में लगे हैं ।
बथनाहा : प्रखंड क्षेत्र के मटियार कला गांव में विश्व कल्याण के लिए गांव स्थित ब्रह्मस्थान परिसर में आयोजित नव दिवसीय श्री सीताराम नाम जाप महायज्ञ को लेकर हाथी घोड़े बाजा गाजा के साथ 551 कुंवारी कन्याओं द्वारा विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई। जो चिरैया गांव के समीप यमुरा नदी से जल लेकर ग्रामीण इष्ट देवी देवताओं के परिक्रमा करते यज्ञ स्थल लाया गया। जहां विद्वान पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से यज्ञ प्रारम्भ की गई।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस