जागरण संवाददाता,बिहारशरीफ: रहुई थाना क्षेत्र के मंदिलपुर गांव के समीप तिलक समारोह से लौैट रहे पिकअप वैन व ट्रक की टक्कर हो गई। जिसमें 1 की मौत व 14 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मौैके पर पहुंचे औैर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतक बाढ़ थाना क्षेत्र के दहौर गांव निवासी मुकेश कुमार है। जबकि घायलों में उक्त गांव निवासी ललेंद्र महतो,दीपक कुमार,नरेश महतो,सूरज कुमार,सचिन कुमार,छोटू कुमार,अंशुक कुमार,उपेंद्र महतो,गोरे पासवान,सर्वेश कुमार,धर्मवीर कुमार,विक्रम कुमार,अभिषेक कुमार व चालक साधु महतो शामिल है। जिसमें से पांच लोगों को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया। घायल के स्वजन बिट्टू कुमार ने बताया कि सभी लोग बाढ़ के दहौर गांव से नूरसराय गांव के दरूआरा उनकी भांजी के तिलक समारोह में गए थे। लौैटने के दौरान उक्त स्थल पर दूसरी ओर से आ रहे गैस से लदे ट्रक से टक्कर हो गई। वह बाइक से आ रहे थे। घायलों में कई छोटे-छोटे बच्चें शामिल है। पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौैल था। घायल दर्द से चीख रहे थे। सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
थना परिसर में पौधारोपण यह भी पढ़ें
संवाद सहयोगी, राजगीर: राजगीर-बिहारशरीफ एनएच 82 स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप बुधवार की शाम बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान राजगीर थानाक्षेत्र के बक्सु निवासी राजेंद्र प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र विनय सिंह के रूप में की गई। बताया गया कि विनय सिंह अपने बाइक से राजगीर रेलवे स्टेशन राजगीर की ओर मुड़ा ही था कि अचानक बिहार शरीफ से राजगीर की ओर आ रही पर्यटक से भरी बस से टक्कर हो गई। जिसमें उसकी मौत हो गई। मालूम हो बाइक सवार हेलमेट पहने बिना गाड़ी चला रहा था। लोगों ने बताया कि यदि बाइक सावर हेलमेट पहने होता तो उसकी जान बच सकती थी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस