पुलिस व पब्लिक के रिश्ते को मजबूत करने को लेकर चलाए जा रहे पुलिस सप्ताह के पांचवें दिन बुधवार को देवकुंड थाना परिसर में पौधारोपण किया गया। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने कहा की हर मनुष्य को कम से कम पांच वृक्ष लगाने के साथ ही उसकी देखरेख भी करनी चाहिए। देवकुंड पुलिस के नेतृत्व में आम, लीची, अमरुद के 200 फलदार पेड़ लगाए गए। एसआइ शशिचंद्र झा, एएसआइ तारकेश्वर तिवारी, सच्चितानंद राय, विलास पासवान, बीएन चौधरी, विकास कुमार, कमलेश पासवान ने पौधारोपण किया। गोह में थानाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार नेतृत्व में थाना परिसर में पौधारोपण किया गया। गीता पासवान, अमरेंद्र कुमार सिंह, ओमप्रकाश यादव शामिल रहे। थानाध्यक्ष ने कहा कि पौधारोपण से ही पर्यावरण संतुलित होगा।
चोरी का बिजली जला रहे चार पर प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस