जमुई। झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चार घंटे का फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक लिया गया। ब्लॉक के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह 6:45 बजे से 10:45 बजे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा।
इस दौरान रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद, पुनर्निर्धारित, आंशिक समापन एवं प्रारंभ एवं नियंत्रित कर चलाई गई। 25 फरवरी को 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर एवं रविवार को 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन रद रही। बुधवार को 63209 झाझा-पटना मेमू पैसेंजर झाझा से ढाई घंटा विलंब से खुली। 25 फरवरी को 13123 सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस का आशिक समापन बरौनी में किया गया था और बरौनी से ही रविवार को 13124 सीतामढ़ी-सियालदह एक्सप्रेस बनकर सियालदह के लिए खुली। दूसरी ओर पैसेंजर एवं एक्सप्रेस के अलावा अप पंजाब मेल एक्सप्रेस एवं डाउन कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन रद रही। अप लाइन की 65209 झाझा-पटना ईएमयू पैसेंजर ट्रेन री-शिड्यूल होकर 8:30 बजे की जगह 11 बजे खुली। 18622 अप हटिया-पटना पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस दो घंटा, 63573 बैधनाथानधाम-किउल पैसेंजर दो घंटे विलंब से झाझा पहुंची और झाझा से बैधनाथधाम के लिए खुल गई। डाउन लाइन की 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटा विलंब से झाझा पहुंची।
समाहरणालय पर प्रदर्शन करेगी बसपा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस