कल्याणकारी योजनाओं का नहीं हो रहा है क्रियान्वयन

लखीसराय। जिले में लोक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में प्रशासनिक दिलचस्पी नहीं है। शायद यही वजह है कि लखीसराय प्रखंड अंतर्गत खगौर पंचायत के हकीमगंज गांव स्थित दो करोड़ की लागत से बनने वाला अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास फाइलों में दफन है। करीब उतनी ही राशि की लागत से हसनपुर हाई स्कूल के समीप बनने वाला अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास की स्थिति है। दो करोड़ रुपये की लागत से शहर के केआरके हाई स्कूल के डीईओ कार्यालय के समीप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास निर्माण की योजना भी ठंडे बस्ते में है। लखीसराय जिला लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व अध्यक्ष जॉन मिल्टन पासवान ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त कल्याणकारी योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर चुके हैं। इसके बावजूद दलित, महादलित व अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं के निर्माण अब तक शुरू नहीं किया गया है। पासवान ने बताया कि दो करोड़ की लागत से बालिका अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण छात्रावास निर्माण के लिए शहर के पुरानी बाजार स्थित महिला विद्या मंदिर मध्य विद्यालय स्थित भूमि चयन किया गया था। साजिश के तहत प्रशासन ने रामगढ़ चौक प्रखंड के सुदूर शरमा गांव में निर्माण के लिए जगह दिया है। लोजपा नेता पासवान ने महिला आइटीआइ कॉलेज खगौर में खोले जाने की मांग राज्य सरकार से की है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विकास कार्यों में लखीसराय जिला प्रशासन की सुस्ती से अवगत कराते आरोप लगाया श्री दुर्गा बालक हाई स्कूल भवन भी जर्जर अवस्था में है। उसके नए सिरे से निर्माण की आवश्यकता है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

पटेल नगर में नहीं पहुंची हर घर-नल का जल योजना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार