छपरा: खादी पार्क से मिलेगा रोजगार

राज्य सरकार द्वारा छपरा में खादी पार्क बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। बजट सत्र के दौरान इसकी घोषणा किए जाने से जिले के लोगों में हर्ष है।  खादी पार्क के एलान से रोजगार का  मार्ग भी खुलेगा और इससे खादी को बढ़ावा भी मिलेगा।  विदित हो कि राज्य सरकार ने खादी को लोकप्रिय बनाने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। पटना में खादी मॉल बनाने के बाद पूरे राज्य में खादी पार्क बनाने की तैयारी है। इसमे सबसे पहले छपरा, मुजफ्फरपुर व भागलपुर में इसे बनाने की घोषणा सरकार ने की है। बजट पेश करते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसकी घोषणा की।  लोगों का कहना है कि सरकार ने छपरा के विकास पर ध्यान दिया है।
#img#खादी पार्क से मिलेगा खादी को बढ़ावा जिले में खादी पार्क बनाए जाने से खादी के विकास में यह मील का पत्थर साबित होगा। इसे बढ़ावा भी मिलेगा। व्यवसायी यशवंत सिन्हा का कहना है कि सरकार खादी को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की है। इसके बनने से योजना धरातल पर उतरेगी और लोगों का खादी के तरफ झुकाव होगा।
खादी बोर्ड की जमीन पर होगा निर्माण  खादी पार्क का निर्माण खादी बोर्ड की जमीन पर ही किया जाएगा। खादी बोर्ड के पास सभी जिलों में काफी जमीन है। सरकार ने उस जमीन में खादी पार्क बनाने का निर्णय लिया है। 

अन्य समाचार