जहानाबाद : बारिश का पानी अरवल मार्ग पर रेलवे अंडरपास में भर गया। पुराने अंडरपास में पानी भर जाने के कारण छोटे वाहनों का परिचालन बंद हो गया। नया अंडरपास में इतना पानी भर गया कि उससे किसी भी वाहन का परिचालन नहीं हो सका।
हालात यह है कि पुराने अंडरपास से भी बड़े वाहन मुश्किल से ही गुजर रहा है। जलजमाव से अरवल की ओर आने जाने वाले लोगों की तो भारी परेशानी हुई। मामूली बारिश में ही नए और पुराने अंडरपास में पानी जमा हो जाता है। पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण नागरिकों की परेशानी बढ़ जाती है। पूर्व में एसडीओ के निर्देश पर पंपसेट से यहां पानी की निकासी भी हुई थी लेकिन बारिश होते ही इस समस्या की स्थायी निदान की जरूरत महसूस होने लगी है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस