वज्रपात से झामुमो नेता के पुत्र सहित दो की मौत, एक घायल

जमुई। चकाई थाना अंर्तगत नौआडीह पंचायत के कोठा गांव में मंगलवार की शाम वज्रपात से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मृतक चकाई थाना के पीपरा गांव के रहने वाले हैं।

बताया जाता है कि चकाई बाजार से काम पूरा कर तीन लोग अपने घर चकाई थाना के पीपरा गांव जा रहे थे। इसी क्रम में बारिश प्रारंभ हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों कोठा गांव स्थित काली मंदिर के समीप रूक गए। तभी बारिश के साथ जोरदार वज्रपात हो गई। जिससे पीपरा निवासी मिथलेश पंडित (19) और जबरदाहा गांव का आदिवासी युवक अनिल मरांडी (29) की वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रंजीत पंडित घायल हो गया। जबरदाहा गांव के युवक की पहचान नही हो पाई है। मृत मिथिलेश पंडित झामुमो नेता गोविद पंडित का पुत्र बताया जाता है। घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया। झामुमो नेता ओंकारनाथ वर्णवाल ने घटना पर दुख जताया है और पीड़ितों को हरसंभव मदद देने की बात कही।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार