केजी रेलखंड पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रहा रद, यात्री परेशान

किऊल-गया रेलखंड पर मंगलवार से प्री-एनआइ(नन इंटरलॉकिंग), एनआई व पोस्ट-एनआइ का कार्य आरंभ किया गया है। इन कार्यो के मद्देनजर विभागीय अधिकारी के निर्देश पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

केजी रेलखंड पर सफर करने वाले यात्री अपने परिवार के साथ नवादा रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर घंटों इंतजार करते रहे। यात्रियों को जब जानकारी मिली कि सभी एक्सप्रेस ट्रेन को रद कर दिया गया है तब वे वापस लौट गए। यातायात निरीक्षक एके सुमन ने बताया कि केजी रेलखंड पर प्री-एनआइ, एनआई व पोस्ट-एनआइ का कार्य आरंभ हुआ है। इन कार्याें को लेकर विभागीय अधिकारी के निर्देश पर कुल 13 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए कई पैसेंजर ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर किया जा रहा है। इससे यात्रियों को सफर करने में सहूलियत होगी। बता दें कि किऊल स्टेशन पर 2 अप्रैल तक यह कार्य किया जाएगा।
एकदिवसीय रोजगार कैंप 29 फरवरी को यह भी पढ़ें
--------------------------
इन ट्रेनों को किया गया रद
- यातायात निरीक्षक एके सुमन ने बताया कि एनआइ कार्य को लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों को रद किया गया है। जिसमें 13023 अप हावड़ा-गया 25 फरवरी से 1 अप्रैल एवं 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस 26 फरवरी से 2 अप्रैल तक रद रहेगी। 7009 सिकंदराबाद-बरौनी 29 मार्च व 7010 बरौनी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 1 अप्रैल तक बाधित रहेगी। 12349 भागलपुर-नई दिल्ली 30 मार्च एवं 12350 नई दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस 31 मार्च तक रद रहेगी।

--------------------------
छह पैसेंजर ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
- उन्होंने बताया कि केजी रेलखंड पर परिचालित छह पैसेंजर ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट कर चलाया जा रहा है। पूरी तरह से परिचालन ठप होने से यात्रियों को की परेशानी बढ़ जाती। 63315 व 63316 मेमू पैसेंजर गया से झाझा तक नहीं चलाकर 26 फरवरी से 2 अप्रैल तक सिरारी से वापस गया तक परिचालित होगी। 63317 व 63320 मेमू पैसेंजर 26 फरवरी से 2 अप्रैल तक किउल की बजाय कुरौता पतनेर तक चलेगी। 63356 व 63355 मेमू पैसेंजर 26 फरवरी से 2 अप्रैल तक सिरारी एवं 53403 रामपुर हाट पैसेंजर 2 अप्रैल तक जमालपुर स्टेशन तक ही परिचालित होगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार