जहानाबाद : पर्यटन विकास की योजना से प्रखंड मुख्यालय में स्थित बीबी कमाल दरगाह और सूर्यमंदिर क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। पर्यटन विभाग के तीन सदस्यीय टीम के साथ जिलाधिकारी ने मंगलवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दरगाह तथा मंदिर को और अधिक विकसित करने की सभी संभावनाओं की तलाश की गई।
बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक जरूरतों की पूर्ति का सुझाव भी दिया गया। मौके पर डीएम ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में जिले के चार पर्यटन स्थलों को विकसित करना है ताकि राज्य स्तर पर इस इलाके को पर्यटन के लिए पहचान मिल सके। उन्होंने कहा कि बोधगया जाने वाले सैलानी इन स्थानों का भी अवलोकन करेंगे। इसके लिए विशेष योजना बनाई जा रही है। पर्यटन विभाग से आए लोगों ने इन महत्वपूर्ण स्थलों को देख प्रभावित हुए उनलोगों ने भी इसकी सराहना करते हुए कहा कि यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। इस स्थान पर पनिहास प्राकृतिक छटा को बढ़ाता है। पनिहास के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ यहां झरना, वोटिग जोन समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही गई। मौके पर बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, सीओ किशुनदयाल राय, शकील अहमद काकवी, सलमान अहमद, जितेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
एक सप्ताह में पूरा करें लंबित कार्य यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस