संवाद सूत्र, बेलदौर (खगडिया) : मंगलवार की दोपहर तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश से बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सेवा ठप होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। पीएसएस पनसलवा से जुड़े बेलदौर प्रखंड के उपभोक्ताओं को मंगलवार को दो घंटे भी बिजली नहीं मिल पाई। जानकारी के मुताबिक कर्मियों द्वारा बताया गया कि आलमनगर पीएसएस क्षेत्र में बिजली संबंधित कार्य होने से दो बजे के बाद बिजली मिलेगी। दो बजे के बाद जब विद्युत सेवा बहाल की गई तो तेज आंधी एवं बारिश के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसी तरह पीएसएस विराटपुर, सहरसा से जुड़े महिनाथ नगर गांव में तीन बजे दोपहर के बाद से बिजली सेवा बाधित है। ग्रामीणों के मुताबिक इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी को भी दी गई है।
हवा हवाई है बिहार सरकार की बजट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस