संवाद सूत्र, मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट वन सत्र 2019-22एवं स्नातक पार्ट टू ऑनर्स व सब्सीडरी सत्र 2018-21 के परीक्षा की तिथि विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दी गई है। स्नातक पार्ट वन ऑनर्स विषयों की परीक्षा 24 मार्च से 18 अप्रैल तक होगी। सब्सीडरी विषयों की परीक्षा 21 अप्रैल से 16 मई तक होगी। पार्ट टू ऑनर्स विषयों की परीक्षा 25 मार्च से 15 अप्रैल व सब्सीडरी विषयों की परीक्षा 20 अप्रैल से 15 मई तक होगी। विश्वविद्यालय द्वारा दोनों सत्रों के ऑनर्स विषयों की परीक्षा को लेकर 12 एवं सब्सीडरी विषयों की परीक्षा के लिए 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही सभी केंद्रों के लिए केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति भी कर दी गई है। उक्त जानकारी मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हेमंत जयसवाल ने दी।
433 लोगों को कराया गया गुंडा परेड यह भी पढ़ें
इन केंद्रों पर होगी ऑनर्स की परीक्षा
केंद्र, कॉलेज
1. आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर बीआरएम कॉलेज, जमालपुर कॉलेज जमालपुर, जेआरएस कॉलेज, जमालपुर
2. जेआरएस कॉलेज, जमालुपर आरडी एंड डीजे कॉलेज, इंटरनेशल कॉलेज घोसैठ, एचएस कॉलेज हवेली खड़गपुर
विक्रमशिला ट्रेन के रीशेड्यूल होने से यात्री हुए परेशान यह भी पढ़ें
3. बीआरएम कॉलेज, मुंगेर जेएमएस कॉलेज, मुंगेर, आरएस कॉलेज, तारापुर
4. कोशी कॉलेज, खगड़िया महिला कॉलेज खगड़िया, केएमडी कॉलेज, परबत्ता, केडीएस कॉलेज, गोगरी, एमएस कॉलेज, अलौली,
एसजीके कॉलेज, महेशखुंट
5. महिला कॉलेज, खगड़िया कोशी कॉलेज, खगड़िया
6. डीएसएम कॉलेज, झाझा केकेएम कॉलेज, जमुई
7. केकेएम कॉलेज, जमुई पीपीवाई कॉलेज, चकाई, डीएसएम कॉलेज, झाझा, एसपीएसडब्लू कॉलेज, झाझा
8. केएसएस कॉलेज, लखीसराय बीएनएम कॉलेज, बड़हिया, एसके कॉलेज लोहंडा
9. बीएनएम कॉलेज, बड़हिया केएसएस कॉलेज, लखीसराय, आरलाल कॉलेज, महिला कॉलेज बड़हिया
10. आरडी कॉलेज, शेखपुरा एसकेआर कॉलेज बरबीधा, एसएस कॉलेज, मेहुस, डीआरएस कॉलेज सिकंदरा
11. एसकेआर कॉलेज बरबीधा आरडी कॉलेज शेखपुरा, सीएनबी कॉलेज, हथियामा, एसजीएसएम कॉलेज, शेखपुरा
12. जमालपुर कॉलेज, जमालपुर एसबीएन कॉलेज गढ़ीरामपुर
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस