संसू, सिरदला : प्रखंड के बांधी पंचायत की मुखिया कमला देवी व उनके कुछ समर्थकों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत सिरदला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, मुखिया द्वारा भी दुर्व्यवहार, जानलेवा हमला और सोने की चेन छिनतई करने के आरोप में दिलीप यादव सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू की है। मामला वन समिति के चुनाव के दौरान उत्पन्न विवाद का है।
बताया जाता है कि 23 फरवरी को वन समिति का चुनाव के लिए पंचायत भवन में आम सभा आयोजित हुई थी। इस दौरान दो पक्षों के लोग अपने पसंदीदा व्यक्तियों को चुनने का दबाव बना उलझ गए थे। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मुखिया ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर चुनाव के लिए नई तिथि निर्धारित करने की मांग की है।
पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस