रोहतास। प्रखंड के कपसियां पंचायत के वार्ड संख्या एक के वार्ड क्रियान्वयन सह प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सचिव पर प्राथमिकी के अलावा नीलाम पत्र मुकदमा दायर किया जाएगा। बीडीओ मनोज कुमार ने संबंधित पंचायत के सचिव को पत्र भेज उक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
पंचायत सचिव को भेज पत्र में बीडीओ ने कहा है कि वार्ड संख्या एक में नल-जल योजना के क्रियान्वन में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता की बात सामने के आने के बाद मामले की जांच कराई गई। जिसमें 54 हजार रुपये की अवैध निकासी की बात सही पाई गई है। जिसके बाद निकासी की गई उक्त राशि को समिति के अध्यक्ष व सचिव से जमा करने को कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा राशि को आज तक जमा नहीं किया जा सका। इसे ले पंचायत के मुखिया ने भी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इसलिए अवैध राशि निकासी व गलत मद में राशि को खर्च करने के आरोप में वार्ड सदस्य सह समिति के अध्यक्ष नेसार मियां व सचिव जमिला बेगम के विरूद्ध स्थानीय थाने में दो दिन के अंदर प्राथमिकी दर्ज व नीलाम पत्र वाद दायर कर प्रतिवेदन समर्पित करें, ताकि कार्रवाई से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जा सके।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस