गोपालगंज : थावे प्रखंड की सेमरा पंचायत के भेड़िया चंवर में स्थित ईंट भट्ठा के पास बने टीन शेड के बाहर बैठ कर खाना बना रहे एक मजदूर तथा उनका पुत्र आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। गरज रहे बादलों के बीच अचानक चूल्हा पर ठनका गिर गया। जिसकी चपेट में आने से खाना बना रहे मजदूर पिता व पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के दो घंटे बाद अन्य मजूदरों से जानकारी मिलने पर एंबुलेंस भेजकर पिता व पुत्र के शव को सदर अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पिता व पुत्र के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया।
प्रेमिका से मिलने गए किशोर को नंगा कर बेरहमी से पीटा यह भी पढ़ें
बताया जाता है कि मोतिहारी जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव निवासी हरिशंकर महतो तथा इनका पुत्र राजन कुमार थावे प्रखंड की सेमरा पंचायत के भेड़िया चंवर में स्थित ईंट भट्ठा पर पिछले तीन साल से पथेरा का काम करते थे। ये यहां ईंट पाथते थे। इसी बीच मंगलवार की सुबह आसमान में बादल छा गए। बादल गरजने लगे। रुक-रुककर बारिश हो रही थी। इसी दौरान दिन के करीब दस बजे हरिशंकर महतो तथा इनका पुत्र राजन कुमार ईंट भट्ठा के पास बने टीन शेड़ के बाहर बैठकर लकड़ी के चूल्हा पर खाना बनाने लगे। चावल बन गया था। दाल में आलू डालकर दाल पकाया जा रहा था। तभी अचानक चूल्हा पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से हरिशंकर महतो तथा इनके पुत्र राजन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि इस घटना के करीब दो घंटे बाद अन्य मजदूरों को आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर पिता व पुत्र की मौत होने की जानकारी हुई। इसके बाद मजदूरों ने इसकी सूचना किसी तरफ से सदर अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद एंबुलेंस भेजकर पिता व पुत्र के शव को सदर अस्पताल लाया गया। बाद में सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पिता व पुत्र के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस