अरवल : जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई वे मतदान के लिए अपना वोटर कार्ड जरूर बना लें। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। यदि किसी का नाम नहीं जुड़ा है वे प्रपत्र 6 में आवेदन कर सकते हैं। उक्त बातें जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने मंगलवार को निर्वाचन की बैठक में कही।
डीएम ने निर्देश दिया कि निर्वाचक जनसंख्या अनुपात, लिगानुपात में सुधार के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को छोटे-छोटे समूहों में प्रशिक्षण लें। निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत कर प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलए की नियुक्ति के लिए अनुरोध किया जाएगा।
जल, जीवन-हरियाली दिवस 3 मार्च को यह भी पढ़ें
जन्म मृत्यु पंजी के आधार पर मृत निर्वाचकों का सत्यापन कर निर्वाचक सूची से उनके नाम को नियमानुसार काटना सुनिश्चित किया जाए। कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी के साथ ही सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस