संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : किऊल दानापुर रेलखंड पर चल रहे रूट रिले इंटरलॉकिग कार्य के कारण भागलपुर जमालपुर रेल खंड पर चलने वाली अधिकांश ट्रेनों का परिचालन विलंब से हो रहा है। वहीं, विक्रमशिला एवं बांका इंटरसिटी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन के घंटो रीशेड्यूल होने के कारण यात्री परेशान रहे। मॉडल स्टेशन पर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर बांका इंटरसिटी के अलावे जमालपुर किऊल डीएमयू ट्रेन के यात्री अपने निर्धारित समय पर जैसे ही प्लेटफार्म पर पहुंचे तो यह जानकर यात्री ज्यादा परेशान हो गए कि विक्रमशिला जैसे महत्वपूर्ण ट्रेन को लगभग तीन घंटे रीशेड्यूल किया गया। वहीं, राजेंद्र नगर बांका इंटरसिटी के अलावा जमालपुर डीएमयू जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनों को भी दो से ढाई घंटे रीशेड्यूल किया गया।
नगर परिषद ने पारित किया एक लाख एक हजार मुनाफे का बजट यह भी पढ़ें
--------------------
प्लेटफॉर्म पर मची अफरा तफरी मॉडल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर लोकमान तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की आने की सूचना जैसे ही पूछताछ केंद्र द्वारा दी गई, तो प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़े यात्री जल्दीबाजी में प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंचे। लेकिन जब यात्री प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंचे तो ट्रेन तीन नंबर प्लेटफार्म पर लग गई। पूछताछ केंद्र द्वारा गलत सूचना का माइकिग किए जाने पर यात्रियों के बीच आपाधापी की स्थिति मच गई।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस