जहानाबाद। समाहरणालय स्थित ग्रामप्लेक्स भवन के सभागार में सोमवार को जल जीवन हरियाली को जन अभियान देने को लेकर उपविकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में विद्यालय संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। डीडीसी ने संचालकों से विद्यालय भवन में रेन वाटर हारवेस्टिग स्ट्रक्चर का निर्माण कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली को जन अभियान देने में आपलोगों का सहयोग अपेक्षित है। उपविकास आयुक्त ने संचालकों से बच्चों के बीच जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से निबंधन, लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजन कराने की अपील की। निजी एवं सरकारी विद्यालयों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किए जाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बिहार दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। मार्च के प्रथम सप्ताह में रेन वाटर हार्वेस्टिग बनाने वाले संचालकों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक-अभिभावक बैठक में भी इस अभियान को लेकर जागरुकता फैलाया जाए। ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए जल जीवन हरियाली अभियान जरूरी है। सरकार द्वारा संचालित इस योजना की सफलता में जन भागीदारी जरूरी है। अभिभावकों को जल संचय के लिए प्रेरित करें। जल ही जीवन है। बिना जल का शरीर नाश्वर है। विद्यालय संचालकों ने जल जीवन हरियाली अभियान की सफलता को लेकर बच्चों के साथ ही लोगों में जागरुकता फैलाने का संकल्प लिया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि जल संचय समय की मांग की है। इस अभियान के माध्यम से पृथ्वी का भूगर्भ जल स्तर को कम किया जा सकता है। गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत हो जाती है। इस मौके पर सभी निजी विद्यालय के संचालक, निदेशक एवं प्राचार्य उपस्थित थे।
हड़ताल की पूर्व संध्या पर शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस