जहानाबाद। जिला मुख्यालय के चार परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से सीबीएसई 12वीं तथा 10वीं की परीक्षा आरंभ हुई। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। हालांकि इस परीक्षा में कदाचार की शायद ही गुंजाइश रहती है इसके बावजूद भी परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई थी। 10वीं की परीक्षा में कुल 160 परीक्षार्थियों को शामिल होना था लेकिन इसमें एक परीक्षार्थी शामिल नहीं हो सका। इसी प्रकार 12वीं की परीक्षा में भी 776 परीक्षार्थियों की जगह 759 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हो सके। डीएवी पब्लिक स्कूल के केंद्राधीक्षक डॉ पूनम शर्मा के अनुसार वहां 10वीं की परीक्षा में सभी 52 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 12वीं की परीक्षा में 200 की जगह 198 परीक्षार्थी ही शामिल हो सके। ब्रिल्यंट पब्लिक स्कूल के केंद्राधीक्षक रंजना शर्मा ने बताया कि वहां 10वीं की परीक्षा में 95 की जगह 94 परीक्षार्थी ही शामिल हो सके जबकि 12वीं की परीक्षा में भी एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बाल विद्या निकेतन के केंद्राधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि वहां 10वीं की परीक्षा में सभी 10 परीक्षार्थी तो शामिल हुए लेकिन 12वीं की परीक्षा में तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मानस विद्यालय के केंद्राधीक्षक युगल किशोर ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में तो सभी तीन परीक्षार्थी शामिल हुए लेकिन 12वीं की परीक्षा में वहां 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
हड़ताल की पूर्व संध्या पर शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस