जिला परिषद् की दुकान को किया गया सील



रोहतास । स्थानीय बक्सर रोड स्थित दो भाइयों के बीच जिला परिषद् की आवंटित दुकान के बटवारे को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद डीडीसी के आदेश पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी ने सोमवार को दुकान को सील कर दिया।
बताया जाता है की जिला परिषद की दुकान संख्या तीन का आवंटन सन 1983 में श्याम नारायण तिवारी की पत्नी सावित्री देवी के नाम से दस साल के लिए आवंटित किया था। जिसका नवीनीकरण 1993, 2003 और 2013 में कराया गया था। सावित्री देवी ने दुकान का अंतरण किरण देवी पति संजय कुमार साह को कर दिया था। जिसे संजय का भाई मोहनलाल साह द्वारा अंतरण की गई दुकान को गलत बताते हुए जिला परिषद कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद अंतरण आदेश को रद्द करते हुए आवंटित दुकान का आधा हिस्सा दोनों भाइयों के बीच बटवारे का आदेश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया था। जहां डीडीसी के आदेश के बाद पुलिस बल के साथ पहुंचे स्थानीय बीडीओ,सीओ, थानाध्यक्ष द्वारा दुकान में बंद किए गए ताले को तोड़ प्रतिवादी को हस्तांतरण करने का प्रयास किया गया। हालांकि दुकान में सामान अधिक होने के कारण दुकान को सील कर दिया गया।
कृषि विज्ञान संस्थान के छात्रों ने बताए आधुनिक खेती के गुर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार