शाहीन बाग मे रामभक्त गोपाल को आतंकी बताने वाले इस युवक का नाम क्यों छुपा रहे हैं?

25 Feb, 2020 09:09 AM | Saroj Kumar 679

नागरिकता संसोधन कानून ( CAA ) के विरोध में सोमवार को दिल्ली के कई इलाको मे जहाँ मुस्लिम की जनसंख्या अधिक है में हिंसक प्रदर्शन हुए. इस प्रदर्शन में एक दंगाई पुलिस के सीने पर पिस्टल ताने हुआ नजर आ रहा. पर लोग इस युवक पर खामोश हैं.



कुछ दिनों पहले रामभक्त गोपाल को आतंकी बताने वाले कुछ मीडिया चैनलों के लोग इस युवक पर खामोश हैं। जिसे देख लगता है कि उन्हें सच में पीएफआई ने फंडिंग की थी। सोशल मीडिया पर ऐसे चैनलों पर सवाल उठाये जा रहे हैं। आज जफराबाद में इस युवक ने पुलिस पर फायरिंग की। रामभक्त गोपाल का दो मिनट में ही नाम सार्वजानिक कर दिया गया था जबकि इस युवक का अब तक नहीं किया गया है।



आपको बता दें कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कल दोपहर दिल्ली के जाफराबाद में 10 से ज्यादा गाड़ियों में आग लगा दी, पैट्रोल पंप और टायर की दुकान मे आग लगा दिया था। अभी तक 1 पुलिस वाले समेत 6 से अधिक लोग मारे गये है और दर्जनो घायल है।

अन्य समाचार