बेगूसराय। चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस का प्रभाव अब दुनिया के अन्य देशों में भी तेजी फैल रहा है। इससे भारत ही नहीं दुनिया के सभी देश इन दिनों सकते में है। वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी गुलाम नईमउद्दीन उर्फ चांद का पुत्र शहाबुद्दीन चीन के किसी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। दूसरा युवक नौला पंचायत के वार्ड संख्या 7 के गाड़ा गांव निवासी सिटू कुमार चीन में ही रह रहा था, जो कोरोना बीमारी के बढ़ रहे वायरस की वजह से चीन से वापस अपने देश लौट आया है। वो दो दिनों पहले अपने घर भवानंदपुर व गाड़ा आया है। उसके आते ही गांव में जितने भी प्रबुद्ध लोग हैं, सभी उसी के बारे में चर्चा कर रहे हैं। इस संबंध में परिवार के लोगों का कहना है कि उनका लड़का ठीक है। भवानंदपुर पंचायत के मुखिया मेराज अंसारी ने बताया कि शहाबुद्दीन के घर लौटने की जानकारी मिली है। उसके परिजनों से संपर्क कर सारी बातें की गई। युवक के परिवार वालों ने बताया कि चीन से भारत लौटने के क्रम में कोरोना वायरस की जांच पड़ताल की गई, जिसमें दोनों युवक का रिपोर्ट निगेटिव आया है। इस संबंध में बेगूसराय के सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मोहन वर्मा ने वीरपुर पीएचसी कर्मियों को वीडियो कॉन्फ्रेसिग के जरिए जानकारी दी। इसके तहत पीएचसी कर्मियों ने उक्त दोनों लड़के को संयमित रूप से अकेले रहने के लिए कहा है। उन्होंने दोनों युवकों को कम से कम 20 से 25 दिन तक बाहरी वातावरण से अलग रहने के साथ ही अन्य सावधानियां भी बरतने की सलाह दी है।
पुलिस ने मालदा में बंधक बने सुपरवाइजर को कराया मुक्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस