जहानाबाद। माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। हड़ताल के समर्थन में सोमवार की शाम शिक्षकों ने शहर में मशाल जुलूस निकाला। समान काम का समान वेतन एवं सेवाशर्त को लेकर 25 फरवरी से मांगें पूरी होने तक विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी, मूल्यांकन बहिष्कार तथा सरकारी कार्यों में असहयोगात्मक रवैया अपनाया जाएगा। असंवेदनशील एवं अहंकारी सरकार को अंतिम चेतावनी देने को लेकर संघ द्वारा कार्यालय से लेकर अस्पताल मोड़ तक जुलूस निकाला गया। सचिव विद्यानंद शर्मा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को अपनी शोषण नीति में परिवर्त्तन करना होगा। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों के समर्थन में हम शिक्षक चट्टानी एकता के साथ डटे रहेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद शर्मा, अंबिका शर्मा, प्रवीण कुमार, डॉ प्रतिमा कुमारी, उमा कुमारी,संजय कुमार सिन्हा, रामकिशोर शर्मा, विपिन कुमार, दीपक कुमार,रीमा कुमारी,ममता शर्मा, सिधु कुमारी, कमलनयन,चंद्रशेखर आजाद सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
नहीं रहे वरीय अधिवक्ता उमाशंकर मिश्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस