कंचनपुर में किसान के घर से 3.50 लाख की संपत्ति चोरी



रोहतास। शहर से लेकर गांव में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गृहभेदन से लेकर बाइक चोरी की अनगिनत घटनाओं के बाद लोग भयभीत हैं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में स्थित एक किसान घर में रविवार की देर रात घुसे चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली।
सोमवार को पीड़ित किसान कुश कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार घर की पहली मंजिल पर छत के सहारे घुसे चोरों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। किसान के अनुसार दो कमरे में जहां परिवार के लोग सो रहे थे, उसे चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था। घर के एक अन्य कमरे का ताला तोड़ चोर कमरे में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया । सूटकेश और आलमीरा का ताला तोड़ उसमें रखे गए डेढ़ लाख के सोने के गहने जिसमें तीन चेन, सात अंगुठी, एक मंगल सूत्र, मंहगी साड़ी और कई बैंकों के पासबुक भी चुरा ले गए । पीड़ित की माने तो लगभग साढ़े तीन लाख की संपत्ति चोरी हुई है। आवेदन के अनुसार जिस कमरे में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, वह किसान के बड़े भाई का कमरा है। घटना के दिन उनका भाई और भाभी कमरे में मौजूद नहीं थी। पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। बताते चले कि पिछले माह भी चोरों ने शहर में कई बंद घरों का ताला तोड़ भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था। मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है।
मैट्रिक परीक्षा खत्म, कल से होगी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार