जासं, छपरा : पंचायती राज विभाग की अधिसूचना संख्या 1374 एवं राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के पत्रांक 352 के द्वारा पंचायत उप निर्वाचन-2020 के लिए कार्यक्रमों का निर्धारण कर दिया गया है। रिक्त पदों के लिए नाम निर्देशन की तिथि 20 फरवरी से 27 फरवरी तक निर्धारित है। 29 फरवरी को संवीक्षा की अंतिम तिथि एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि दो मार्च निर्धारित है। मतदान 18 मार्च को होगी तथा मतगणना की तिथि 20 मार्च निर्धारित है। पुनर्मतदान नहीं होने की स्थिति में जिस प्रखंड में पंच/वार्ड सदस्य के अतिरिक्त किन्हीं अन्य पद का निर्वाचन नहीं होगा तो उस प्रखंड के पंच/वार्ड सदस्य पदों की मतगणना 18 मार्च की संध्या 6:00 बजे (मतदान समाप्ति के बाद) उसी प्रखण्ड में की जायेगी। सारण जिला में एक जिला परिषद सदस्य, दो मुखिया, पांच सरपंच, चार पंचायत समिति सदस्य, 33 ग्राम पंचायत सदस्य एवं 65 ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए उप चुनाव होना है।
हत्या के विरोध में दूसरे दिन भी मढ़ौरा की दुकानें रहीं बंद यह भी पढ़ें
जिला दंडाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं) सुब्रत कुमार सेन के द्वारा पंचायत उप चुनाव को शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, मतपत्र कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया कोषांग, विधि व्यवस्था सहित कुल नौ कोषांगो का गठन किया गया है। इस सभी कोषांगो के सुचारू संचालन के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियों को इन कोषांगो का प्रभारी बनाया गया है। चौथे दिन मढ़ौरा बीडीसी पद के एक अभ्यर्थी ने भरा पर्चा
संसू, मढ़ौरा : चार पंचायतों में रिक्त पांच पदों के लिए उपचुनाव में नामांकन की प्रक्रिया शुरू है । जिसमें रसूलपुर ,सलिमापुर ,बहुआरापट्टी व भुआलपुर पंचायत के पदों के लिए नामांकन काउंटर पर नामांकन पर्चा दाखिल लिया जा रहा है। सोमवार को चौथे दिन सलिमापुर पंचायत में बीडीसी पद के रिक्त पद के लिए एक व्यक्ति ने नामांकन पर्चा दाखिल किया । नामांकन काउंटर पर प्रतिनियुक्त प्रखंड सांख्यिक पदाधिकारी विनोद कुमार व प्रखंड श्रम पदाधिकारी राजीव रंजन निखर ने बताया कि सोमवार को सलिमापुर से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए बीर बहादुर भगत ने नामांकन पर्चा दाखिल किया । रसूलपुर पंचायत में ग्राम कचहरी के वार्ड संख्या 2 में अनारक्षित महिला ,भुआलपुर ग्राम कचहरी के वार्ड संख्या नौ से पंच के अनारक्षित महिला , वार्ड संख्या 4 में अनारक्षित अन्य ,बहुआरापट्टी में ग्राम कचहरी पंच के वार्ड संख्या 1 व सलिमापुर में पंचायत समिति पद पर पिछड़ा वर्ग अन्य के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 फरवरी से चल रही है जो 27 फरवरी तक चलेगी । 18 मार्च को सुबह 7 बजे से उक्त पंचायत के मतदान केंद्र पर शाम पांच बजे तक मतदान व 20 मार्च को मतगणना की जाएगी ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस