जिले में पंचायत उप चुनाव का बिगुल बज चुका है। पंचायती राज विभाग की ओर से चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। लेकिन नामांकन तिथि के पांच दिन बीतने के बाद भी नामांकन की स्थिति काफी धीमी है। जबकि अधिसूचना के मुताबिक जिले में 20 से 27 फरवरी तक ही नामांकन होना है। लेकिन अब तक कई जगहों पर नामांकन की स्थिति शुन्य है। मात्र दो दिनों का शेष समय बचा हुआ है। ऐसे में नामांकन होने की उम्मीद शेष दो दिनों के अंदर ही है। जिले के रामपुर प्रखंड व भभुआ सदर में अब तक न तो एक नाजिर रसीद कटी है और न ही नामांकन हुआ है। इससे लग रहा है कि इस उप चुनाव में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है। जबकि भभुआ में एक वार्ड पद, चैनपुर में एक वार्ड पद, चांद में एक वार्ड व चार पंच पद पर, मोहनियां में दो वार्ड व पांच पंच पद पर, रामपुर में एक वार्ड पद पर, नुआंव में एक वार्ड पद पर, कुदरा में एक वार्ड व एक पंच पद पर चुनाव होना है।
बहुद्देशीय भवन में दिया जाएगा चयन पत्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस