सहरसा। सोमवार को सलखुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित महंथ मिठ्ठू दास विद्यालय के प्रांगण में पुलिस-पब्लिक सप्ताह के मौके पर फ्रेंडली फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। पुलिस टीम की और से कैप्टन थानाध्यक्ष एम. रहमान व पब्लिक टीम की और से कप्तान मिथिलेश विजय बने। आयोजित मैच में पुलिस व पब्लिक दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। डेढ़ घंटे तक चले फुटबॉल मैच में पुलिस टीम 3-2 से परास्त हो गयी।
थानाध्यक्ष रहमान अंसारी ने कहा कि यह पुलिस व पब्लिक की दूरी को कम करने के लिए पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर फैंसी फ्रेंडशिप फुटबॉल मैच खेला जा रहा है। ताकि लोगों को पुलिस से नजदीकी बढ़ सके और क्राइम पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं मिथिलेश विजय ने कहा कि खेल से शारीरिक फायदे भी हैं। इस मैच के मौके पर एएसआई नरेन्द्र कुमार, एएसआई गोपाल प्रसाद ठाकुर, एसआई लूटन कुमार, एसआई वैद्यनाथ कुशवाहा, आनंद कुमार, हीरा, सहित पुलिस जवान व स्थानीय लोग शामिल थे। मैन ऑफ द मैच खिताब पब्लिक टीम की ओर से अफरीदी को दिया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस