भारत की राजधानी दिल्ली के पूर्वी हिस्से में सीएए व एनआरसी के समर्थन और विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के बीच सोमवार को उपद्रवी तत्वों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और एक पेट्रोल पंप को भी फूंक दिया। इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है।
मौजपुर बाबरपुर मेट्रो स्टेशन, मौजपुर चौक, शमशान घाट चौक, जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर तनाव अभी भी बना हुआ है। प्रशासन की तरफ से सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन फिलहाल स्थिति सामान्य नहीं है। हिंसा के दौरान गोकुलपुरी एसीपी कार्यालय में तैनात सिपाही रतन लाल की मौत हो गई, जबकि शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा को गंभीर चोट आई है। उन्हें पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बढ़ते नुकसान को देखते हुए प्रशासन की तरफ से धारा 144 लगाई गई है।
प्रदर्शनकारियों ने इलाकों में दुकानों में तोड़फोड़ भी की है और साथ ही लोगों के साथ मार-पीट की घटना भी सामने आई है।
मौजपुर-जाफराबाद के बीच दोपहर से ही पथराव जारी है। देखते ही देखते प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया। साथ ही पास में मौजूद कूड़े के ढेर में भी आग लगा दी गई है, जिस वजह से इलाके में जहरीला धुआं फैल गया है।