मुखिया पुत्र के दोहरे हत्याकांड में टला फैसला

बेगूसराय। भगवानपुर प्रखंड की रसलपुर पंचायत के मुखिया सीताराम महतो के दो पुत्रों की हत्या मामले में सोमवार को आने वाला फैसला टल गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हबीबुल्ला के न्यायालय में इस दोहरे हत्याकांड का फैसला निर्धारित था। जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से न्यायालय परिसर में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता द्वारा आवेदन दाखिल करने के बाद आवेदन की सुनवाई को लेकर फैसला को टालना पड़ा। बताते चलें कि 11 दिसंबर 2017 को मुखिया के पुत्र जितेन्द्र कुमार उर्फ लंबू व रामलाल को घर से बुला कर अपराधियों ने हत्या कर दी थी। शव को कई टुकड़े कर जहां तहां फेंक दिया था। लंबू का शव रामपुर उच्च विद्यालय के पास मिला था, जबकि रामलाल का शव नारायणपुर उत्सव ढाला के पास से बरामद किया गया था। खोदाबंदपुर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने अभियुक्त रौशन चौधरी व संजीत कुमार को शव को ठिकाने लगाने के दौरान ही धर दबोचा था। इस घटना को लेकर मुखिया ने भगवानपुर थाना कांड संख्या 230/17 दर्ज कराया था। दर्ज प्राथमिकी में रसलपुर निवासी रत्नेश उर्फ रौशन चौधरी, झुन्ना चौधरी, मुरादपुर निवासी राजीव कुमार, मनोज यादव व सिमरिया निवासी संजीत कुमार समेत अन्य को अभियुक्त बनाया था। पुलिस ने कांड के अनुसंधान के दौरान सत्य पाकर आरोपितों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। मामले के विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक सैयद मुहम्मद मंसूर आलम ने कई अभियोजन साक्षियों का बयान घटना के समर्थन में कराया।

कृषि यांत्रिकीकरण मेला में 105 कृषि यंत्र की प्रदर्शनी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार