बक्सर : थाना क्षेत्र के छितनडिहरा गांव में आपसी पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट में भाई-बहन बुरी तरह से जख्मी हो गए। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पट्टीदारों के बीच जमीन के मामले को लेकर हुई बहस के दौरान जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें एक पक्ष के उपेंद्र सिंह एवं इसकी बहन बुरी तरह जख्मी हो गई।
इसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में भर्ती कराया गया। इस मामले को लेकर पीड़ित द्वारा अपने ही पट्टीदार के जयप्रकाश सिंह, जोगिदर सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दूसरी तरफ, सिसराढ़ गांव में हुई मारपीट के दौरान सुरेंद्र गोंड़ बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इनके द्वारा गांव के ही दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।
तीन साल के लिए नियुक्त किए जाएंगे पैनल अधिवक्ता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस