रोहतास। स्थानीय बाजार समिति परिसर तकिया में सोमवार को आत्मा के तत्वावधान में आयोजित कृषि यांत्रिकरण मेला सह गोष्ठी में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कृषि विज्ञान संस्थान के छात्र-छात्राओं ने किसानों को पोषक तत्वों के संतुलित प्रभाव से अवगत कराया। साथ ही खेती के अलावा पेटुनिया, फ्लॉस, बरबेनिया आदि फूलों की खेती के बारे में बताया। छात्रों ने धान, गेहूं, सरसों, अलसी, बेबीकॉर्न के उन्नत बीज, इनपर लगने वाले कीट व बीमारियों को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया। इसके अलावा धान-मछली की समन्वित खेती, संरक्षित खेती व जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से भी अवगत कराया।
मैट्रिक परीक्षा खत्म, कल से होगी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच यह भी पढ़ें
मौके पर प्रो. यूपी सिंह, प्रो. केपी सिंह, प्रो. आरपी पांडेय, डॉ. नम्रता, डॉ. स्नेहा, डॉ. दुर्गेश सिंह, डॉ. रवि प्रकाश सक्सेना, ज्ञान प्रकाश, नीरज सिंह, मनीष कुमार सिंह, मो. शाकिब, चारू विश्वकर्मा, गोलू कुमार, अनामिका सिंह, अंजली कुमारी, अुकुर कुमार, शोएब अहमद समेत अन्य उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस