पूर्णिया। बिहार पुलिस सप्ताह के तहत रविवार को खेलो बिहार पुलिस के साथ कार्यक्रम का यहा भव्य आयोजन हुआ। इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके तहत दुर्गा मंदिर के क्रीड़ा मैदान पर पुलिस एवं पब्लिक का सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसका आगाज बनमनखी के डीएसपी विभास कुमार सहित कई अन्य उपस्थित गणमान्य नागरिकों के दीप प्रज्वलन से हुआ। योग शिक्षक पंकज कुमार प्रेमी, विमल कुमार, संजीव कुमार, माणिकचंद माया, रमेन्द्र कुमार के द्वारा अलग-अलग आसन प्राणायाम करवाया गया। बीकोठी के रसदमपुर गाव स्थित श्रमनिष्ठा गुणदेव विद्यापीठ के बच्चों के हैरतअंगेज कारनामे देख सभी अचंभित थे। वहीं नवयुग विद्या विहार, शाति शिक्षा निकेतन सहित कई अन्य विद्यालयों के बच्चों की अच्छी खासी भीड़ रही। उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को डीएसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों व अलग-अलग क्षेत्रों से आए प्रबुद्धजनों को योग संदेश पत्रिका देकर सम्मानित किया गया। दोपहर में पुलिस एवं पब्लिक के बीच क्रिकेट एवं बालीवाल मैच खेला गया। पब्लिक की टीम ने क्रिकेट मैच में विजेता कप पर कब्जा जमाया। वहीं बालीवाल मैच में 2-0 से पब्लिक टीम टीम को पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमाया। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुलिस एवं पब्लिक के बीच दोस्ताना संबंध कायम करना है।
पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन खेल के साथ दिखा योग का संगम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस