संवाद सहयोगी, वीरपुर(सुपौल): दिव्य सनातन सेवा मिशन के तत्वाधान में सीतापुर स्थित हेल्थ सेंटर की साफ-सफाई की गई। जानकारी के अनुसार उक्त हेल्थ सेंटर को ग्रामीणों ने छह कट्ठा जमीन मुहैया कराई गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा भवन का निर्माण भी कराया गया। इसका उद्घाटन 18 अगस्त को होना था, परंतु कुशहा टूटान को लेकर उक्त हेल्थ सेंटर का उद्घाटन हुए बगैर यह क्षतिग्रस्त हो गया। हेल्थ सेंटर के चारों बगल जंगल उग गए थे और यह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हो गया। दिव्य सनातन स्कूल के निदेशक विजय देव की पहल पर ग्रामीणों एवं सहयोगियों के द्वारा हेल्थ सेंटर के चारों बगल साफ-सफाई की गई और सिविल सर्जन सुपौल को भी इसकी सूचना देते हुए उक्त सेंटर को चलाने की मांग की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर के चिकित्सा प्रभारी अर्जुन चौधरी ने बताया कि अभी फिलहाल यह हेल्थ सेंटर किराये के एक मकान में चल रहा है। एक नर्स वहां पदस्थापित है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि उक्त भवन में हेल्थ सेंटर चलने से जहां सरकार की राजस्व की बचत होगी। वहीं ग्रामीणों को चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी।
पत्रकार एकादश ने जीता फैंसी फ्रेंडली मैच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस