कार देने का झांसा देकर 50 हजार की ठगी

छपरा । शहर के बड़ा तेलपा मोहल्ले के मनोज कुमार के पुत्र मनीष रंजन से जालसाजों ने 12 लाख 85 हजार रुपये मूल्य के सवारी कार गिफ्ट में देने का झांसा देकर 50,800 की ठगी कर लिया है। रविवार को मनीष रंजन ने मामले की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज कराई है। मनीष ने बताया कि 24 दिसंबर 2019 को उसके मोबाइल पर कॉल आया। नीतीन कुमार नामक व्यक्ति ने बताया गया कि स्नैपडील की ओर से ऑफर आया है, जिसमें 12 लाख 85 हजार रुपये की कार उपहार में दी जाएगी। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस तथा जीएसटी की राशि जमा करना होगा। कॉल करने वाले नीतीन नामक व्यक्ति ने बैंक अकाउंट नंबर दिया, जिसमें मनीष रंजन ने तीन किस्तों में 50,800 की राशि अलग-अलग मदों में जमा कर दिया। कई दिनों तक वह मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन ठगी करने वाले ने अपना मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर दिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

दहाड़ मारकर रो रही थी जिप अध्यक्ष यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार