कल से माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक भी जाएंगे हड़ताल पर

बक्सर । अभी प्रांरभिक विद्यालयों के शिक्षक ही हड़ताल पर हैं कि अब माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने तथा विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी का निर्णय ले लिया है। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा रविवार को बैठक के बाद इस आशय की घोषणा की गई। साथ ही हड़ताल से पूर्व 24 फरवरी सोमवार की शाम को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकालने का भी निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष दीनदयाल मिश्र ने की। बैठक को संबोधित करते हुए एमएलसी प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार राय ने कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की लंबित मांगों की पूर्ति के संबंध में लगातार शांतिपूर्ण धरना, प्रदर्शन एवं कन्वेंशन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया। ऐसे में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी के लिए शिक्षक बाध्य हुए। उन्होंने बीएसटीए के द्वारा पूर्ण तालाबंदी को सफल बनाने के लिए सभी कोटि के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों से सोमवार की शाम मशाल जुलूस में शामिल होने की अपील की। वहीं, राज्य कार्यसमिति सदस्य अनिल कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि नियोजित शिक्षक सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति तथा अपमानजनक एवं विसंगति पूर्ण वेतनमान से असंतुष्ट हैं क्योंकि, यह मानवीय गरिमा के प्रतिकूल है। इसका असर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों से बिहार सरकार को प्रेरणा लेनी चाहिए, जहां शिक्षकों का संविलयन कर उन्हें शासकीय संवर्ग घोषित कर दिया गया है। मौके पर जिला सचिव सुदर्शन सिंह, शंकर प्रसाद, धनंजय कुमार, धीरज कुमार, विद्याशंकर दूबे, बालाजी पांडेय आदि मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार