बक्सर । सिकरौल थाना क्षेत्र के सोखा धाम पर लगे मेला की भीड़ से पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूसों के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े जाने के बाद युवक पहले तो पुलिस को लाइसेंसी हथियार होने का झांसा देता रहा। पर आखिरकार लाइसेंस नहीं दिखा पाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। मामला रविवार की दोपहर सिकरौल थाना के सोखा बाबा मेला स्थल का है। जहां मेला की भीड़ नियंत्रण के लिए मौके पर पुलिस मौजूद थी। तभी मेला की भीड़ में एक युवक राइफल के साथ दिखाई दे गया। जिसे हथियार के साथ देखते ही पुलिस उसकी ओर लपकी। इस बीच पुलिस को देखते ही युवक वहां से भागने लगा। जिसे पुलिस ने पीछा करते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया। युवक की पहचान विक्रम इंगलिश निवासी योगेंद्र सिंह के पुत्र पप्पु कुमार के रूप में की गई। इस दौरान पुलिस को लाइसेंसी हथियार होने का झांसा देते हुए बरगलाने का प्रयास करता रहा। जबकि पुलिस भी लाइसेंस दिखाने के लिए अड़ गई। आखिरकार लाइसेंस दिखाने में विफल रहने के बाद हथियार जब्त करते हुए पुलिस युवक को थाना लेती आई। थाना पर भी युवक बार बार झांसा देने के प्रयास में लगा रहा। बावजूद इसके शाम तक लाइसेंस दिखाने में असफल रहने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना की पुष्टि करते हुए डुमरांव डीएसपी केके सिंह ने बताया कि युवक के पास से अवैध हथियार के साथ दो कारतूस बरामद किए गए हैं। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
कल से माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक भी जाएंगे हड़ताल पर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस