अरवल : सदर प्रखंड परिसर में नियोजित शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन देते हुए बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के लोगों ने छठे दिन भी धरना दिया। धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिला महासचिव जगन्नाथ प्रसाद खत्री ने की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की चट्टानी एकता को प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह हम सभी को एकजुट होकर सरकार की तानाशाही के खिलाफ खड़ा रहना है। जब तक सरकार शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं करते हैं तब तक सरकार द्वारा दी जा रही किसी भी तरह की धमकी से शिक्षक संघ नहीं डरेगा। इस मौके पर अनिल कुमार राय,शैलेंद्र कुमार,बबन प्रसाद यादव, हीरालाल सिंह,मोहसिन अली कादरी, उपेंद्र कुमार, रवि कुमार, शंकर कुमार,विनय राम, अक्षय लाल,संजय कुमार भारती सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंस से नड्डा को सुना भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस