जहानाबाद : घोसी थाना के ओकरी ओपी अंतर्गत सकरौढ़ा मोड़ के समीप शुक्रवार की रात वाहन के टक्कर में नालंदा जिले का रहने वाला ओमप्रकाश चौधरी की मौत हो गई। घटनास्थल पर रात भी शव पड़ा रहा। शनिवार को उसकी पहचान नालंदा जिले के औंगारी थाना क्षेत्र के वास बिगहा निवासी के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश चौधरी (24) की मौत की सूचना पर ससुराल चरूई में शाली की शादी में मंगल गीत क्रंदन में बदल गया। ससुराल में दुल्हन की विदाई के वक्त मनहूस खबर से मातम पसर गया। पत्नी खुशबू देवी बहन की विदाई में लगी थी कि पति की मौत की सूचना पर छाती पीटकर रोने लगी। घटना के संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया। मृतक की बाइक घटनास्थल पर मिली है। ओमप्रकाश अपनी साली की शादी में भाग लेने के लिए वास बिगहा से चरूई जा रहा था। रास्ते में अपने मामा घर चंदहरिया गांव में भाई की शादी का कार्ड देकर ससुराल के लिए रवाना हुआ था। सकरौढ़ा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर में घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद उसके गांव और ससुराल में मांगलिक घड़ी में मातम पसर गया।
महिला कांग्रेस कर्मियों ने फूंका पीएम का पुतला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस