जहानाबाद : घोसी प्रखंड में शनिवार को उप-विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता ने सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की। डीडीसी ने कर्मियों को कल्याणकारी कार्यों के अनुमोदन में लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने नाली गली, नल जल योजना, आवास, शौचालय से संबंधित कार्यों की गहनता से जांच की। सरकार के कल्याकारी योजनाओं को आम आवाम तक पहुंचाना फर्ज है। उन्होंने कहा कि भौतिक सत्यापन में यदि किसी योजना में गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कार्यों के संचालन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आवास सहायकों से प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित लोगों को अतिशीघ्र मकान बनवाने को कहा। इस मौके पर कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
महिला कांग्रेस कर्मियों ने फूंका पीएम का पुतला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस