जहानाबाद। महिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को कारगिल चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कविता कुमारी ने की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कई वर्षों से देश में महंगाई आम लोगों को जीना मुहाल कर दिया है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमत सामान्य नागरिकों के जीवन के लिए नासूर बन गया है। महिलाएं और किसान का जीवन बेहाल है। सरकार रोजमर्रा की जिदगी को सामान्य बनाने के प्रति गंभीर नहीं है।गैस की कीमत में की गई वृद्धि नागरिकों के जीने के अधिकार पर हमला है। मतदाताओं द्वारा दी गई प्रचंड बहुमत का यह अपमान है। जनविरोधी नीतियां आम आवाम के मन में अकुलाहट पैदा कर रही है। हालिया चुनाव में लोग सरकार की नाकामियों का हिसाब लेना प्रारंभ कर दिए है। उन्होंने कहा कि यदि हालात नहीं सुधरी तो लोग सड़क पर उतरना प्रारंभ कर देंगे। अध्यक्ष ने सरकार से गैस की बढ़ती किमत को अविलंब वापस लेने तथा बेलगाम महंगाई पर नियंत्रण करने की मांग की। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी,आशा देवी, कविता देवी, नेहा देवी,सीता देवी, रिकी देवी, अफशाना खातुन, भूषण सिंह, चंद्रिका मंडल, अभिनव कुमार, रामचंद्र साव सोनी, विकास कुमार, अजय कुमार, जयशंकर सिंह, प्रेम कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस