जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने मेसकौर प्रखंड के कोनपुरा विद्यालय के प्रधान अनिल कुमार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के दिए गए आदेश पर कड़ी आपत्ति जताई है। समिति ने प्राथमिकी के पूर्व आरोपों की जांच की मांग की है। हड़ातल व उक्त मामले पर चर्चा के लिए शनिवार को मेसकौर प्रखंड के शिक्षकों की बैठक हिसुआ शांतिनगर स्थित समन्वय समिति के एक सदस्य के आवास पर आयोजित हुई। जिसमें एक स्वर से हड़ताल पर डटे रहने का निर्णय लिया गया। संघर्ष समन्वय समिति के जिला संयोजक अशोक कुमार सिंह कि उपस्थिति में शिक्षकों ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया। बैठक के दौरान ही नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कोनपुरा के प्रभारी के विरुद्ध जिलाशिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी द्वारा एफआइआर के आदेश पर सवाल खड़ा किया गया। आरोपों की सत्यता कि जांच कि मांग उपस्थित शिक्षकों ने एक सुर से की। जिला संयोजक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मोबाइल पर बात कर मामले की निष्पक्ष रुप से जांच कराने और हड़ताली शिक्षकों के साथ न्याय करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार शिक्षकों कि एकता को देखकर डरी हुई है। आंदोलन को तोड़ने के लिए षड्यंत्र रच रही है। इस क्रम में दमनकारी नीतियों के तहत शिक्षकों का हड़ताल तुड़वाने के लिए विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना रही है। षड्यंत्र में सरकार व प्रशासन विफल हो रही हैं। शिक्षकों से अपील करते हुए जिला संयोजक ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर इन परिस्थितियों का सामना करना है। मौके पर समन्वय समिति के सदस्य जितेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार रंजन, अशोक कुमार, आशुतोष कुमार, अंजनी कुमार, रतन कुमार, मुकेश कुमार, आनंदी पासवान, अनिल कुमार, राकेश कुमार, अमित कुमार सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस