सड़क की बदहाली के विरूद्ध ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन



पश्चिमी चंपारण। प्रखंड का बगही सखुआनी पंचायत का डुमरी गांव अपने मुख्य सड़क की जर्जरता के कारण आवागमन के लायक नहीं बची है। गड्ढे और सड़क अंतर बताना मुश्किल हो गया है। लगभग सात वर्षों से परेशान दर्जनों लोगों ने शनिवार को अपने गुस्से का इजहार किया। लोगों ने सड़क की बदहाली के विरूद्ध जोरदार प्रदर्शन किया। नन्दलाल साह, रहमान मियां, फुलझरिया देवी, मुकुंद देवनाथ, पूजन साह, राकेश देवनाथ, रामजतन शर्मा, आदेश देवनाथ, रवि कुमार गुप्ता आदि ने बताया कि चूड़िहरवा गांव के मोड़ से लेकर डुमरी के बीच करीब 5 किमी सड़क की हालत काफी खराब है। बावजूद अब तक इसके निर्माण की पहल नहीं हुई। इसमें अनगिनत बड़े बड़े गड्ढे अपने बन गए है। जहां बरसात के दिनों में फिसलन अधिक हो जाता है। इस दौरान पैदल चलने में भी कठिनाई होती है। सिगहा नदी जब उफान पर होती है तो सड़क पर दबाव बढ़ जाता है। इस ओर जन प्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है।
ग्राम कचहरी में आधादर्जन विभिन्न मामलों की सुनवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार