पूर्णिया। इंदिरा गाधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2020 सत्र में नामांकन व पुनर्नामांकन की तिथि में विस्तार करते हुए इसे 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। स्नातकोत्तर व स्नातक कक्षाओं के द्वितीय और तृतीय वर्ष में ऑनलाइन/ऑफलाइन पुनर्नामाकन (री-रजिस्ट्रेशन) व स्नातकोत्तर और स्नातक कक्षाओं, स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम (पीजी डिप्लोमा), डिप्लोमा पाठ्यक्रम एवं प्रमाणपत्र कार्यक्रम समेत सभी प्रकार के नामाकन की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक विस्तारित की गई है।
इग्नू अध्ययन केंद्र पूर्णिया के समन्वयक प्रो. गौरीकांत झा ने बताया कि नामाकन और पुनर्नामाकन के लिए इग्नू के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन नामाकन किया जा सकता है।
इग्नू ने जनवरी 2020 सत्र से यूजीसी के दिशा-निर्देश के आलोक में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम में च्वाइस वेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) प्रणाली आरंभ किया है। स्नातक कला (बीएजी), विज्ञान (बीएससीजी) एवं वाणिज्य (बीकॉमजी) के सामान्य पाठ्यक्रम के अतिरिक्त स्नातक कला के कुछ गिने-चुने ऑनर्स विषयों में नामाकन आरंभ किया है। तत्काल स्नातक कला के कुछ गिने-चुने विषयों में ऑनर्स विषयों यथा-अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, अंग्रेजी एवं हिंदी में नामाकन की सुविधा उपलब्ध है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस