सिवान । दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भरता लाने और जरूरतों को पूरा करने के लिए पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शनिवार को मैरवा प्रखंड के इमनौली में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति द्वारा लाभांश वितरित किया गया। पहला लाभांश पाकर पशुपालकों के चेहरे खिल गए। यहां पिछले 6 वर्षों से किसान दूध उत्पादन समिति से जुड़कर आर्थिक उपार्जन कर रहे हैं। इमनौली और आसपास के गांव में एक सौ से अधिक किसान समिति से जुड़कर दूध आपूर्ति करते हैं। हालांकि 6 वर्षों बाद किसानों को यह पहला लाभांश दिया गया है। इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया और दुग्ध उत्पादन करने वालों को प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि समिति के जिला प्रभारी कृष्णा यादव ने दुग्ध उत्पादन को घर बैठे उत्पादकों के लिए कमाई का बढि़या जरिया बताया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध है। किसानों को आगे आना चाहिए। समाजसेवी उपेंद्र यादव ने कहा कि दूध की मांग बढ़ती जा रही है। जितनी मांग है उतना उत्पादन नहीं हो पाता है। ऐसे में किसान इसे जुड़कर अधिक से अधिक कमाई कर सकते हैं। समारोह में लालबाबू यादव, पारस सिंह, मार्कंडेय यादव, सुनील यादव, साहब यादव समेत कई दुग्ध उत्पादकों को लाभांश वितरित किया गया। शीतक केंद्र सिवान के पर्यवेक्षक रवींद्र कुमार, कन्हैया कुमार, अध्यक्ष चंदेश्वर यादव, उपेंद्र यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
जीप की टक्कर से स्कूटी सवार युवती घायल, चालक फरार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस