संसू., बड़हिया (लखीसराय) : प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय जैतपुर के मैदान पर शनिवार को स्व. गोपालचंद्र सिंह स्मृति समिति के तत्वावधान में आयोजित प्रवीण मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरे सेमीफाइनल मैच में रामपुर को पराजित करके लखीसराय ने फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। लखीसराय टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 82 रन का स्कोर बनाया। टीम की ओर से गोलू ने 22, सोनू ने 12 एवं कन्हैया ने 10 रनों के योगदान दिया। जवाब में खेलने उतरी रामपुर की टीम 12.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 70 रन बना पाई। इस तरह लखीसराय की टीम ने 10 रन से मैच जीत कर फाइनल में अपनी जगह बना ली। रामपुर की ओर से कन्हैया ने 27 एवं रोहित ने 23 रन बनाए। लखीसराय के इरफान खान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आयोजन समिति के संयोजक मुरारी कुमार सुमन ने बताया कि रविवार को लखीसराय एवं शहजादपुर के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। मैच के दौरान मंटु कुमार एवं अमन कुमार ने अंपायर की भूमिका निभाई। मौके पर मिटू सिंह, नीतीश कुमार, सुवीन कुमार भारद्वाज, विवेक कुमार, रवि रंजन, ओंकार कुमार, अमित कुमार, राम कुमार, गणेश पांडेय, कुंदन कुमार, सोहन पांडेय, शुभम पांडेय, रौशन, रामजी आदि मौजूद थे।
विद्यालय को ग्रामीणों ने बना लिया खटाल, वर्ग कक्ष में बांधते हैं मवेशी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस